जैसा कि हमने आपको बताया इस इन्टरनेट के दौर में इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है । इंस्टाग्राम पर लोग रील्स, फोटो और विडियो डालते है और देखते भी है । इसके अलावा इंस्टाग्राम पर चैट और स्टोरी का भी आप्शन मिलता है और इसमें आप अकाउंट बनाकर एक-दुसरे इंस्टाग्राम यूजर को फॉलो करके फ्रेंड बना सकते है और इंस्टाग्राम पर पैसे भी मिलते हैं।
चलिए अब इंस्टाग्राम क्या है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाते है के बारे में जानते है । इसके लिए आप इस छोटे से लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।
Instagram पर आईडी कैसे बनायें? (Instagram me new account kaise khole)
इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाइल/टेबलेट या कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है । अगर आप सोच रहे है कि अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि मोबाइल से भी आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम पर अपना न्यू अकाउंट बना सकते है लेकिन उससे पहले जान लेते हैं, इंस्टाग्राम क्या होता है ।
Instagram Account क्या हैं?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है, इसको इस समय meta कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है । meta कंपनी के अंतर्गत फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम ये तीनो सोशल मीडिया प्लेटफार्म आते है ।इंस्टाग्राम पर आप दुसरे इंस्टाग्राम यूजर को फॉलो कर सकते है और अन्य इंस्टाग्राम यूजर आपके परमिशन के बाद आपको फॉलो कर सकते हैं । इंस्टाग्राम पर फोटो, विडियो, पोस्ट आदि पब्लिश कर सकते हैं और उनकर लाइक, कमेंट भी मिलते है ।
Instagram में new account कैसे खोले (Instagram account kaise banaye)
आप इंस्टाग्राम में अकाउंट अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी से बना सकते है । इसके के अलावा फेसबुक अकाउंट को अपने से लिंक करके भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते है । इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको सबसे Play Store/App Store से Instagram App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है । इसके बाद नीचे बताये स्टेप को फॉलो करे ।
Step-1
इंस्टाग्राम ऐप के इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करे ।
Step-2
इंस्टाग्राम को Open करने पर आपको दो दिखाई देंगे (ये आप्शन तब आयेगे जब आपके मोबाइल में फेसबुक आईडी अन्यथा next step)
Facebook contiue as your name
Signup wih email or phone number
यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट से कनेक्ट इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको फेसबुक continue के आप्शन पर क्लिक कर देना है और यदि आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस से इन्स्ताग्राम अकाउंट को बनाना चाट एही तो Signup wih email or phone number के आप्शन पर क्लिक कर दे | हम इसी दुसरे आप्शन पर क्लिक कर देते हैं |
Step-3
अब आपके सामने फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस डालने का आप्शन आएगा और यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डाले ।
अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करे ।
Step-4
इसके बाद अपना नाम और एक पासवर्ड बनाकर डाले और फिर Continue बटन पर क्लिक दे ।
Step-5
इसके बाद अपनी Date of Birth सेलेक्ट करे और फिर Next बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-6
इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम के लिए एक username बनाना है और फिर next के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-7:
इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का अपना username दिखाई देगा और इसके नीचे sign up का बटन मिलेगा । अब आप इस signup बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-8:
इसके बाद आपके सामने account privacy का पेज आएगा और यहाँ पर आपको private/public दो आप्शन मिलेगे । आप यहाँ पर अपने अनुसार किसी भी एक आप्शन पर क्लिक करके next कर दे ।
Step-9:
अब आपको अपनी Profile Photo लगानी है, इसके लिए Add a Photo के आप्शन पर क्लिक करे और यहाँ पर अपना फोटो सेलेक्ट कर ले और फिर Next बटन पर क्लिक कर दे । (आप इस फोटो वाले आप्शन को skip पर क्लिक करके छोड़ भी सकते हैं)
Step-10
इसके बाद आपके सामने कुछ लोगो को फॉलो करने का आप्शन आ जायेगा और यहाँ से आप चाहे तो इनमे से किसी को फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं और फिर right side corner में arrow पर क्लिक कर दे ।
इस तरह आपका इंस्टाग्राम में अकाउंट बन जायेगा और अब आप इंस्टाग्राम पर विडियो, रील्स, फोटो आदि सभी फीचर का लाभ उठा सकते हैं ।
अंतिमसार:
मुझे आशा है अब आप “इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे खोले” पोस्ट को पढ़कर जान गए होगे कि इंस्टाग्राम पर हम अकाउंट कैसे बना सकते हैं और अगर अब भी आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हमे इस पोस्ट में कमेंट करे । अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे शेयर करे ।
No comments:
Post a Comment