Instagram Password Change Kaise Kare: अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं या इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो फिर ये लेख आपके बड़े काम का होने वाला हैं । क्यूंकि आज मैं आपको इस लेख में Instagram Password Kaise Change Kare और instagram password bhul gaye to kya kare या भूले हुए पासवर्ड कैसे बदले, ये बताने वाला हूँ ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आजकल सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल
किये जाने वाले top 3 प्लेटफार्म में से एक इंस्टाग्राम भी हैं । आजकल लोग इंस्टाग्राम
पर अपना
काफी ज्यादा समय रील देखने और पोस्ट करने में बिताते है और इसके साथ ही फोटो,
वीडियो शेयर भी करते हैं ।
ऐसे में अगर हमे इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज नहीं करना आता हैं तो हमे
काफी परेशानी से सामना करना पड़ सकता हैं । इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप
आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज कर सके या फिर इंस्टाग्राम के भूले हुए
पासवर्ड को रिसेट कर सके ।
Instagram का पासवर्ड कैसे बदलते हैं (Instagram Password Kaise Change Kare)
आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड मोबाइल ऐप और
ब्राउज़र दोनों में आसानी से बदल सकते हैं और दोनों में पासवर्ड change करने का
तरीका लगभग के सामान है लेकिन सबसे ज्यादा लोग इंस्टाग्राम को मोबाइल ऐप में
इस्तेमाल करते है । इसलिए हम आपको इंस्टाग्राम
का पासवर्ड चेंज करने का तरीका बता रहे है ।
सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे । इस ऐप में अगर आपका अकाउंट लॉग इन है तो आगे बढे यानि निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे और अगर लॉग इन नहीं है तो नीचे बताए पासवर्ड रिसेट के दूसरे तरीके को पढ़े ।
Step-1: इंस्टाग्राम ऐप ओपन होने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है ⃖
Step-2: प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने पर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पेज पर आ जायेगे और यहाँ पर आपको 3 Line के आप्शन पर क्लिक करना है ।
Step-3: अब
आपके सामने कई सारे आप्शन आयेगे और यहाँ पर आपको setting के आप्शन को देखना है और फिर सेटिंग के इस
आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-4: इसके बाद फिर से कई
सारे आप्शन आयेगे और यहाँ पर आपको Security का आप्शन दिखाई देगा । आप इस security
के आप्शन पर क्लिक
करे ।
Step-5: Security के Option पर क्लिक करने
के बाद, आपको Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step-6: इसके
बाद आपको password का
आप्शन दिखाई देगा और आप इस पासवर्ड के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-7: पासवर्ड के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने instagram password change का पेज खुलेगा और इसमें निम्न आप्शन दिखाई देगे और आपको इन्हें भरना है ।
Current Password – इस ऑप्शन में आप अपने इंस्टाग्राम का मौजूदा पासवर्ड दर्ज करे ।
New Password – इस ऑप्शन में आप वो पासवर्ड दर्ज करे जो आप अपने इंस्टाग्राम के लिए नया पासवर्ड बनाना चाहते है।
New Password- इस दूसरे आप्शन में भी आपको कन्फर्मेशन के लिए एक फिर New Instagram Password दर्ज करना है ।
ऊपर बताये पासवर्ड के तीनो आप्शन भरने के बाद आप ऊपर Right Tick के Icon पर क्लिक करे ।
Step-8: Right Tick के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जायेगा और आप नए पासवर्ड के इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से लॉग इन कर सकते हैं ।
Instagram का Password कैसे पता करें (Instagram ka Password reset kaise kare)
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं है तो फिर आप अपने इंस्टाग्राम` पासवर्ड को रिसेट करके चेंज कर सकते है, इंस्टाग्राम के मौजूदा पासवर्ड का पता नहीं भी होने पर आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को बदल सकते हैं ।
Step-1: सबसे पहले आपको Instagram की ऐप या फिर अधिकारिक वेबसाइट को Open करना हैं ।
Step-2: इसके बाद आपके सामने username name, password, login और forgot passowrd का आप्शन दिखाई देगा और यहाँ पर आप forgot passowrd पर क्लिक करे ।
Step-3: Forgot password के आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने Username/Phone
Number /Email ID को डालने का आप्शन आएगा और यहाँ आपको इन तीनो में से कोई एक चीज़ अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट
की दर्ज करनी होगी ।
Step-4: Username/Phone Number /Email ID में से एक को डालने के बाद आप आप नीचे send link के बटन पर क्लिक करे ।
Step-5: Send Login Link के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके email id पर इंस्टाग्राम password reset का एक मेल भेजगा और आप इस ईमेल में आये reset button या लिंक पर क्लिक करे ।
Step-6: इसके reset link पर क्लिक
करने पर आपके सामने New Instagram
Password Set का पेज ओपन हो जायेगा और यहाँ
पर आप अपने इंस्टाग्राम का नया पासवर्ड दर्ज करके submit कर दे ।
जैसे ही आप submit करेगे आपका इंस्टाग्राम में नया पासवर्ड बन जायेगा और आगे से आप इसी नए पासवर्ड से इंस्टाग्राम को लॉग इन कर पायेगे ।
निष्कर्ष:
उम्मीद है अब आप Instagram Ka Password Change Kaise Kare के बारे में जान गए होगे लेकिन अब भी आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं । यदि आपको Instagram Ka Password Change Kaise Kare लेख पसंद आया तो इसे सोशल पर शेयर करे ।